Happy Friendship Day 2019: फ्रेंडशिप डे पर इन मैसेजेस के जरिए दोस्तों को दिलाएं खास होने का एहसास

LatestLY Hindi 2021-01-22

Views 2

Happy Friendship Day 2019 Wishes and Messages: दोस्ती (Friendship) भगवान का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा (Precious Gift of God) है, इसलिए कहा जाता है कि जिसके पास एक अच्छा दोस्त है वो जीवन में कभी दुखी नहीं हो सकता. एक अच्छा दोस्त (A Good Friend) वो होता है जो खुशियों के लम्हों में साथ मुस्कुराए और मुश्किल हालात में चुनौतियों से लड़ने के लिए हौसला बढ़ाए. दोस्ती को प्यार से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है, क्योंकि प्यार के रिश्ते में कई उम्मीदें और स्वार्थ की भावनाएं जुड़ी होती हैं, लेकिन दोस्ती बिना किसी शर्त के निस्वार्थ भाव से निभाई जाती है. दोस्ती के इसी रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार के दिन फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2019) मनाया जाता है. इस बार 4 अगस्त को यह फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS