सरकार किसानों की दुश्मन, सपा प्रदेश अध्यक्ष का हमला

Patrika 2021-01-23

Views 20

बाँदा में आज समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश अध्यछ ने समीछा बैठक कर बूथ, गाँव व ब्लाकों के सभी कमेटियों को चेक किया व उनको कई महत्त्वपूर्ण जानकारी दी । प्रदेश अध्यछ का कहना था की सरकार किसानो की दुश्मन है हम किसानो के आंदोलन में उनके साथ है और सरकार को बताने चाहते है की अगर आपको सरकार चलानी है आपको देश के किसान, मजदूर, नौजवान आदि सबके हित के लिए कार्य करना पड़ेगा वरना यही सब मिलकर इस भेदभाव की सरकार को उखाड़ फेकने का काम करेंगे ।

समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश अध्यछ ने आज पार्टी कार्यालय में सपा कार्यकर्ताओ ने बैठक करते हुए उनसे कहा की सभी सपाई ब्लाक व बूथों के घर-२ जाकर लोगो की समस्याओ को जाने तथा देश में चल रहे किसान आंदोलन में पूरी तरह समर्थन कर किसानो के हित की लड़ाई लड़े । कहा की देश में जो हुकूमत है वो किसानो के हिट में कार्य नहीं कर रही है, सरकार ने चुनाव के पहले वादा किया था की हम किसानो के अनाज का दुगना दाम देंगे पर आज एमएसटी माँग रहा है तो सरकार देने को तैयार नहीं है । किसान अपना अनाज बेचने के लिए दो हफ्ते खुले आसमान के नीचे बैठता है तब भी उसका अनाज नहीं बिक पाता है, कई किसानो की मौत भी हो चुकी है और किसान अनेक परेशानियों से जूझ रहा है पर सरकार के कान तक जू नहीं पहुँच रही है । कहा की अगर सरकार को देश में अपनी हुकूमत चलानी है तो देश के किसान, नौजवान, मजदूर सबके हित में कार्य करना होगा वर्ना यही सब और समाजवादी पार्टी मिलकर सरकार को उखाड़ने का कार्य करेंगे, हम सब समाजवादी पार्टी और हमारे मुखिया अखिलेश यादव किसानो के साथ है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS