लखीमपुर खीरी:-जिले में मिले 15 कोरोना पॉजिटिव पिछले 24 घंटे में लखनऊ लैब से कुल 752 रिपोर्ट आई हैं। ये सभी रिपोर्ट निगेटिव हैं। इसके अलावा अन्य लैब से एक, 14 एंटीजन से पॉजिटिव आए हैं। शहर के गढ़ी रोड स्थित एसएसबी कैंप में 10 जवान संक्रमित मिले हैं। एसएसबी मझरा में दो, राजगढ़ में एक मरीज पाया गया है। धौरहरा के जटपुरवा व निघासन के बम्हनपुर में एक-एक मरीज मिले हैं। इस समय जिले में 123 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 97 लोगों की मौत हो चुकी है।