आमने सामने हुई बाइकों में जोरदार भिड़ंत 5 लोग हुए गंभीर रूप से घायल खबर पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम सेसा से है जहाँ दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई भिड़ंत में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पूँछ ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ भिजवाया जहां घायलों का उपचार किया गया वही अंकित और विपिन की हालत नाजुक होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।