आरोपी इस तरह का करता था काम, जांच के दौरान पुलिस के उड़े होश

Patrika 2021-01-23

Views 18

आरोपी इस तरह का करता था काम, जांच के दौरान पुलिस के उड़े होश
#Yuvak is trah karta tha kaam #Police ke ude hosh
आज हम आधुनिक विज्ञान और तकनीकी से जहाँ अपने जीवन को बहुत आसान बना रहे है लोगो को अब घर बैठे मोबाइल के माध्यम से जीवन की लगभग सुविधाओ की प्राप्ति हो रही है। अब किसी काम के लिए बैंकों से पैसे निकालने के लिए लाइनों में नही लगना पड़ता घर से तमाम चीजो के ऑर्डर करने के बाद मोबाइल से ही पेमेंट कर देते है। वही इसके कुछ दुष्परिणाम भी सामने समय समय पर आते रहते है। जहाँ ना समझी व नादानियों से या तो कोई अपने जीवन को समाप्त कर लेता है या तो कोई अपराध कर बैठता है । जिससे वो अपने जीवन को खराब तो करता है बल्कि दूसरे के जीवन को भी बर्बाद कर देता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS