विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कभी भी आईसीसी का बड़ा खिताब नहीं जीता. इतना ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल में भी विराट कोहली की कप्तानी फ्लॉप रही है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को साल 2019 के विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर साल 2017 में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मे हार का स्वाद चखा था. विराट कोहली की कप्तानी पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं.