Fog continues with cold in North India including Delhi. The whole of North India is in the grip of fog. The capital Delhi is bitterly cold. So right there, a dense fog remains in the morning. Moderate fog enveloped Delhi on Sunday morning. Due to which the visibility was slightly less. However, there is definitely some relief in fog compared to other days.
दिल्ली समेत उत्तर भारत में सर्दी के साथ कोहरे का सितम जारी है. पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है. राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड है. तो वहीं, सुबह के समय घना कोहरा बना हुआ है. रविवार की सुबह दिल्ली में मध्यम कोहरा छाया रहा. जिससे विजिविलिटी थोड़ी कम रही. हालांकि अन्य दिनों के मुकाबले कोहरे में थोड़ी राहत जरूर मिली है.
#WeatherUpdate #DelhiFog #IMD