R Ashwin revealed that Indian players were not allowed in lift with Aussie players | वनइंडिया हिंदी

Views 243

India off-spinner R Ashwin in his YouTube conversation with fielding coach R Sridhar added another chapter to off the field incidents in Australia by revealing that Indian cricketers were not allowed to enter the lift in Sydney if any member of the Australian squad was already inside it.

रविचंद्रन अश्विन ने बताया है कि सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के प्लेयरों के साथ लिफ्ट में जाने की इजाजत नहीं थी और एक भी ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी के लिफ्ट में होने पर टीम इंडिया के प्लेयर अंदर नहीं जा सकते थे। फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ यूट्यूब पर बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने बताया, 'हम सिडनी पहुंचे, उन्होंने हमको कई तरह की पाबंदियां लगा दी। सच कहूं तो वह काफी अजीब था। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही बबल के अंदर थे। लेकिन, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी लिफ्ट में होते थे, तो वह इंडियन प्लेयरों को अंदर जाने की अनुमति नहीं देते थे।' अश्विन ने बताया कि इस तरह का बर्ताव भारतीय खिलाड़ियों को काफी बुरा लगा था।

#RAshwin #Sridhar #SydneyHotel

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS