गांव के स्कूल पर कब्जा करने की शिकायत करना ग्राम प्रधान को पड़ा भारी

Patrika 2021-01-24

Views 21

गांव के स्कूल पर कब्जा करने की शिकायत करना ग्राम प्रधान को पड़ा भारी
#School ko jameen par #Kabza karna #Gram pradhan ko #Pada bhari
ललितपुर। गांव के सरकारी स्कूल और उसकी जमीन पर , डाकघर के लिए प्रस्तावित जमीन के साथ साथ एक अन्य ग्रामीण की जमीन पर भाजपा के दबंग मण्डल अध्यक्ष द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत करना ग्राम प्रधान कृष्ण प्रताप को उस समय भारी पड़ गया जब उसे दबंग मण्डल अध्यक्ष ने अपने गुर्गों के साथ बीच रास्ते घेर लिया और शिकायत करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। दबंग मण्डल अध्यक्ष द्वारा गांव के सरकारी स्कूल के पीछे के हिस्से के साथ साथ एक ग्रामीण की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान कृष्ण प्रताप द्वारा जिला प्रशासन से की गई थी जिसके बाद दबंगों ने ग्राम प्रधान से रंजिश बना ली और उसी के चलते उक्त घटना को अंजाम दिया। एसडीएम महरौनी ने बताया कि अवैध कब्जे की शिकायत पर जांच टीम गई थी जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद उक्त कब्जाधारी पर बेदखली का मुकद्दमा दर्ज भी हो चुका है। हाल ही में ताजा मामला थाना बानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुआं गांव का है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS