Root was unbeaten on 105 at lunch off 153 balls with 14 boundaries. He was well supported by Jos Buttler, who was 30 not out. The fifth-wicket partnership was 49 runs. Having walked in to bat with England at seven runs for two wickets, Root had raced to 67 on day two as England reached 98 for two at stumps on Saturday. But on day three, Root was more cautious with the wicket offering plenty of turn and bounce for the Sri Lankan bowlers. England lost two wickets in the opening session Sunday, both to left arm spinner Lasith Embuldeniya, who has now accounted for all four England wickets.
क्रिकेट में स्लेजिंग इन दिनों आम बात है. और जब आप टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हों. तो बल्लेबाज का ध्यान तोड़ने के लिए विपक्षी टीम के खिलाफ स्लेजिंग करते हैं. स्लेजिंग कोई भी कर सकता है. कई बार स्लेजिंग का दांव उल्टा पर जाता है. और कई बार काम कर जाता है. श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरिज खेली जा रही है. और दूसरे टेस्ट मैच में स्लेजिंग का दांव सही पड़ गया, जब श्रीलंकाई विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने ने बेयरस्टो का ध्यान भंगकर उन्हें आउट कराया. मैच के 35वें ओवर में डिकवेला ने बेयरस्टो पर छींटाकशी की और यह सफल भी रहा. डिकवेला ने बेयरस्टो से कहा, "आपको भारत दौरे से क्यों हटा दिया गया, आप टीम में कप्तान के बाद सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं और आईपीएल में खेलेंगे."
#JonnyBairstow #NiroshanDickwella #ENGvsSL