आईपीएल 2021 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. आईपीएल की सभी आठ टीमों ने अपने अपने उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जो रिटेन किए गए हैं या फिर रिलीज किए गए हैं. इसके साथ ही टीमें आपस में भी खिलाड़ियों को ट्रेड कर रही हैं. लेकिन इन सबके बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आईपीएल में लगातार विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलने वाले एबी डिविलियर्स ने एक कमाल का कीर्तिमान रच दिया है. जो काम आज तक कोई भी विदेशी खिलाड़ी नहीं कर सका था, वो अब एबी डिविलियर्स करने जा रहे हैं. हालांकि ये रिकार्ड रनों का नहीं, बल्कि पैसों का होने वाला है.