Speaking of his Sydney innings, Rishabh Pant said he himself was aiming for a win and hence the aggressive approach and it was his failure at SCG which propelled him to correct his mistake in Brisbane. The wicket-keeper batsman also revealed that he took the field on the day after taking two injections and sedatives due to tremendous pain.
ऋषभ पंत ने खुलासा किया कि, दूसरी पारी में इंजरी के बावजूद वो बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे, लेकिन उससे पहले उन्होंने दर्द से राहत देने वाली दवाई खाई थी, साथ में पेन किलर इंजेक्शन भी लिया था। सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में रिषभ की बल्लेबाजी के बाद फैंस के मन में जीत की उम्मीद जग गई थी, लेकिन वो 97 पर आउट हो गए थे। बाद में आर अश्विन और हनुमा विहारी ने अपनी मैराथन पारी से मैच ड्रॉ करा दिया था।
#RishabhPant #Sydneytest #IndvsAus