सीतापुर: बदमाशों ने वृद्ध की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी है बदमाशों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब बदमाश घर में बंद है बकरे को चोरी करके भाग रहे थे तभी वृद्ध ने बदमाशों का शोर मचाते हुए पीछा किया था तभी बदमाशों ने उसकी बाला मारकर हत्या कर दी हत्या की वारदात के बाद गांव में हड़कंप मच गया परिवार वालों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया हत्या की वारदात महोली कोतवाली इलाके के पीरपुर गांव की है बताते हैं की रामखेलावन अपने घर पर सो रहे थे तभी बदमाश उनके घर में दीवार खान का प्रवेश कर गए और घर के अंदर बंद है बकरे को खोल कर ले जाने लगे बकरे की आवाज सुनकर रामखेलावन की नींद खुल गई और वह शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे दौड़ पड़े रामखेलावन को अपने पीछे आता हुआ देख बदमाशों ने भाले से ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिए जिसमें रामखेलावन गंभीर रूप से घायल हो गया रामखेलावन के शोर मचाने पर घर वालों सहित गांव के तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिन्हें रामखेलावन ने घटना से अवगत कराया ग्रामीणों ने घायल रामखेलावन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।