Kings XI Punjab have released Australian all rounder Glenn Maxwell from their team. Maxwell scored just 108 runs in 13 matches last season and could not score a single half-century. The Punjab team kept their trust throughout the season but Maxwell was a complete flop. So Punjab finally released him from his team. In this video, we are going to tell you about the team that can bet on Glenn Maxwell in the auction for the upcoming IPL Season.
किंग्स XI पंजाब ने अपनी टीम से ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज़ कर दिया है। मैक्सवेल ने पिछले सीजन 13 मैचों में महज 108 रन बनाये और एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए। पंजाब की टीम ने उन पर पूरे सीजन भरोसा बनाये रखा लेकिन मैक्सवेल पूरी तरह से फ्लॉप ही रहे। लिहाज़ा पंजाब ने उन्हें आखिरकार अपनी टीम से रिलीज़ कर दिया। इस वीडियो में हम आपको ऐसी टीम टीमों के बारते में बताने जा रहे हैं जो नीलामी में ग्लेंन मैक्सवेल पर दांव लगा सकते हैं।
#IPL2021 #IPLAuction #GlennMaxwell