लखीमपुर खीरी:-खमरिया रोड पर उल्ल नदी के पुल के पास रोड किनारे गन्ने के खेत के पास देखा गया एक विशालकाय मगरमच्छ।मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों और तमाशबीनों की भीड़ जमा।घण्टो बीत जाने के बाद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी अभी तक मौके पर नही।