Ludhiana MP and Congress leader Ravneet Singh arrived on Sunday to meet the farmers agitating against the agricultural bill at the Singhu border in Delhi, where he faced heavy opposition from the farmers. The Congress MP alleges that some unarmed elements in the crowd attacked him, pushed him and pulled his turban.
लुधियाना से सांसद और कांग्रेस नेता रनवीत सिंह बिट्टू रविवार को दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने पहुंचे, जहां उन्हें किसानों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा. कांग्रेस सांसद का आरोप है कि भीड़ में शामिल कुछ असमाजित तत्वों ने उन पर हमला किया, उनके साथ धक्का-मुक्की की गई और उनकी पगड़ी खींची गई.
#CongressMP #RavneetSinghBittu #FarmerProtest