अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम तो न्यूनतम दो डिग्री कम

Patrika 2021-01-25

Views 40

मेरठ और पश्चिम उप्र इन दिनों ठंड की मार से कराह रहा है। पश्चिम के तीन मंडल मेरठ,सहारनपुर और मुरादाबाद इन दिनों घने कोहरे और शीत लहर की चपेट में है। आज सोमवार की शुरूआत रविवार की तरह ही कोहरे से ही शुरुआत हुई। हालांकि शहर के भीतर कोहरा कम देखने को मिला। लेकिन बाहरी इलाकों में कोहरा जबरदस्त था। मौसम विभाग के अनुसार आज या आने वाले एक दो दिन में बारिश होने की संभावना है। सोमवार को न्‍यूनतम पारा 5 डिग्री और अधिकतम पारा 18 डिग्री तक पहुंच गया। ठंड का प्रकोप बढ़ने से दिन के पारे में भी गिरावट आई है। सुबह और शाम के समय अभी शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog

रात में मेरठ का अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 15.6 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम सात डिग्री रहा। कुल्लू, मसूरी और वैष्णोदेवी दरबार की तुलना में मेरठ में ठंड अधिक रही। दिल्ली और मुजफ्फरनगर में रात का पारा कम रहा, पर दिन में पारा मेरठ से ज्यादा रहा। शीतलहर का प्रकोप पश्चिम उत्तर प्रदेश के साथ मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी है। लखनऊ में भी अधिकतम तापमान मेरठ के समान रहा। अलीगढ़ में 14.4 डिग्री दर्ज किया गया।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast

पर्वतीय इलाकों की ठंड एक बार फिर हवा के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश में उतर आई है। शुक्रवार का दिन गलन और कोहरे की चपेट में रहा। मौसम ने अचानक करवट ली है। सुबह के समय घना कोहरा रहा। दोपहर डेढ़ बजे तक सूर्य देव ने कुछ मिनटों के लिए एक-दो बार दर्शन दिए। इसके बाद बादलों को भेदते हुए किसी तरह धूप धरती पर उतरी। पर गर्माहट न होने के कारण कंपकंपी दूर नहीं हुई। शाम होते ही पारा फिर एकदम से डूबता दिखा। वातावरण में अत्यधिक गलन होने के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया।
#Cold #Temprature #Meerut

मेरठ समेत पश्चिम, मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में जोरदार ठंड का प्रकोप रहने की संभावना है। आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों ने एनसीआर और पश्चिम उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और गरज चमक के साथ बौछारें पडऩे की आशंका जताई है । सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और हिमपात की आशंका है। अगले पांच दिनों तक कोहरा और शीतलहर का प्रकोप रहेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS