अमेठी: पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में हड़कंप

Bulletin 2021-01-25

Views 17

अमेठी- जिले में बदमाशों ने एकबार फिर खाकी के इकबाल को चुनौती दी है। बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्होंने एक पूर्व प्रधान को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और शव को नहर किनारे फेंक भाग निकले। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो पूर्व प्रधान का शव नहर किनारे मुँह के बल पड़ा मिला। जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और शव को कब्ज़े में ले लिया। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के मुकंद रमई गांव का है। जहां 64 वर्षीय पूर्व प्रधान जागेश्वर वर्मा देर रात शौच के लिए घर से निकले थे। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका। जब सुबह शौच को जा रहे ग्रामीणों ने नहर किनारे जागेश्वर वर्मा का शव औंधे मुंह पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS