लखीमपुर खीरी:-पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना निघासन पुलिस द्वारा अभियुक्त राहुल पुत्र राधेश्याम नि0 पचपेड़ी मजरा मूढ़ाबुज़ुर्ग थाना निघासन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना निघासन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।