लखीमपुर खीरी:-पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अवैध मादक पदार्थो के निमार्ण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध अभियान के दौरान चेकिंग के अंतर्गत थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा 550 ग्राम अवैध डोडा चूर्ण बरामद कर अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र मुनेश कुमार निवासी दुर्गानगर थाना मैगलगंज जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना मैगलगंज पर एनडीपीएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया है।