Bollywood एक्टर वरुण धवन ने अपनी बचपन की दोस्त और प्रेमिका Natasha Dalal से रविवार को शादी कर ली। दोनों की मुंबई के अलीबाग स्थित मैंसन रिसॉर्ट में धूमधाम से शादी हुई। कोरोना के चलते शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोगों को ही बुलाया गया था। शादी में फिल्म इंडस्ट्री के कुछ चुनिंदा लोगों को ही न्योता दिया गया था। शादी में शामिल होने वालों की लिस्ट में डायरेक्टर करण जौहर, कुनाल कोहली, जोआ मोरानी, विकी बहरी भी शामिल हुए।