The Australian crowd who racially abused Indian cricketers were silenced by the Men in Blue after the side breached the Gabba fortress and won the series Down Under 2-1, that too with an injured squad. Rishabh Pant the name is enough to prove how vital the wicketkeeper-batsman was to help India clinch the Border-Gavaskar Trophy.
ऋषभ पंत ने ब्रिसबेन टेस्ट में शानदार 89 रन की पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई. पंत के कारनामें ने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया. ऋषभ पंत की तारीफ अब पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कर रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि पंत ने अब अपनी जगह टेस्ट टीम में हमेशा के लिए बना ली है. अब पंत ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत आ गए हैं. भारत आकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प तस्वीर शेयर की है
#RishabhPant #TomandJerry #YuzvendraChahal