India is going to celebrate its 72nd Republic Day on 26 January this time. On this day, the Indian National Flag is hoisted at the India Gate by the President of India and after that the national anthem is sung standing in a collective. The national flag is then saluted to the tricolor. Republic Day is celebrated with great enthusiasm throughout the country, especially in the Indian capital, Delhi.
भारत इस बार 26 जनवरी को अपना 72वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इस दिन भारत के राष्ट्रपति द्वारा इंडिया गेट पर भारतीय राष्ट्र ध्वज को फहराया जाता हैं और इसके बाद सामूहिक रूप में खड़े होकर राष्ट्रगान गाया जाता है। फिर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी जाती है। गणतंत्र दिवस को पूरे देश में विशेष रूप से भारत की राजधानी दिल्ली में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है।
#26january #Sanvidhaan #Republicday