शाहजहांपुर। प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा महिलाओं, बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा व स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में 24-25 जनवरी को मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदि पदों पर मेधावी बालिकाओं व जेंडर चैंपियनशिप महिलाओं को एक दिन का दायित्व सौंपने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसके अंतर्गत जनपद की सात मेधावी बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नायिका के रूप में रोल मॉडल की भूमिका निभाते हुए एक दिन का डीएम, डीपीओ, एआरटीओ व महिला एसएचओ बनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में मेधावी बालिका गुलिस्तां खां को एक दिन का चार्ज देते हुए उन्हे डीएम की जिम्मेदारी दी। इस दौरान गुलिस्तां खां ने डीएम के कार्यो व दायित्वों की जानकारी प्राप्त की और कलेक्ट्रेट में आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनी।