On the occasion of the 72nd Republic Day of the country, the farmers not only created a furore in Delhi but also took possession of the Red Fort. Meanwhile, the Delhi Traffic Police has issued an alert in view of the farmers' uproar. Delhi Police tweeted that please NH-44, GTK Road, Outer Ring Road, Signature Bridge, GT Road, ISBT Ring Road, Vikas Marg, ITO, NH 24, Nizamuddin Khatta, Noida Link Road, Piragadhi and Outer Delhi, East And avoid traveling through West Delhi border areas
देश के 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने न सिर्फ दिल्ली में जमकर उत्पात मचाया बल्कि लाल किले पर भी कब्जा जमा लिया. वंही इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के हंगामें को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि कृपया एनएच-44, जीटीके रोड, आउटर रिंग रोड, सिग्नेचर ब्रिज, जीटी रोड, आईएसबीटी रिंग रोड, विकास मार्ग, आईटीओ, एनएच 24, निजामुद्दीन खट्टा, नोएडा लिंक रोड, पीरागढ़ी और आउटर दिल्ली, पूर्व और पश्चिम दिल्ली सीमा क्षेत्रों से सफर करने से बचें
#DelhiTrafficPolice #FarmerTractorRally