Tens of thousands of protesting farmers drove long lines of tractors into India’s capital on Tuesday, breaking through police barricades, defying tear gas and storming the historic Red Fort as the nation celebrated Republic Day. They waved farm union flags from the ramparts of the fort, where prime ministers annually hoist the national flag to mark the country’s independence. Riot police fired tear gas and water cannons at numerous places to push back the rows upon rows of tractors, which shoved aside concrete and steel barricades.
दिल्ली में रिपब्लिक डे के दिन जो कुछ भी हुआ है. उसे भारत इतिहास में काला दिन माना जाएगा. जब उपद्रवियों ने लाल किले पर जाकर धर्म विशेष का झंडा फहराया. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान आज गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकालते हुए लाल किले पहुंच गए. लाल किले में पहुंचे किसान प्राचीर पर झंडा फहराने की भी कोशिश की. लेकिन, इससे पहले लालकिले के पास ही आईटीओ चौक पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने कोशिशें कीं, लेकिन किसान लाल किला जाने पर अड़े रहे. आईटीओ पर पुलिस और किसानों के बीच झड़पें भी हुई. जिसमें कई किसान और पुलिस घायल हुए.
#GautamGambhir #KhalsaFlag #RedFort