कार और बाइक की भिड़ंत बाइक सवार गंभीर रूप से घायल शाजापुर नेशनल हाईवे 52 पर ठुकराना जोड़ के समीप कार और बाइक की टक्कर हो गई घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठुकराना जोड़ के समीप कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक सवार मणि शंकर राठौर निवासी रेलवे कॉलोनी शाजापुर का बताया जा रहा है। घायल बाइक सवार को हंड्रेड डायल के पायलट अशोक मालवीय एवं कांस्टेबल 38 कमल वर्मा द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां पर घायल का उपचार जारी है।