India's economy is projected to grow at 7.3 per cent in 2021, even as it is estimated to contract by 9.6 per cent in 2020 as lockdowns and other efforts to control the Covid-19 pandemic slashed domestic consumption, the UN has said.
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2021 में 7.3 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है, जबकि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते 2020 में इसमें 9.6 प्रतिशत गिरने का अनुमान है। इसके साथ ही कैलेंडर वर्ष 2021 में भारत दुनिया की सबसे तेजी से वृद्धि हासिल करने वाला देश होगा। इस दौरान चीन की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है।
#UnitedNationsReport #UN-DESA #OneindiaHindi