England wicketkeeper Jonny Bairstow has been dropped from the first two Tests against India to be played in Chennai from February 5. Bairstow, Sam Curran, and Mark Wood were rested by the national selectors for the first two Tests beginning in Chennai on February 5, a decision which was criticised by former England skippers Michael Vaughan and Kevin Pietersen. Jos Buttler and Ben Stokes have been selected as the two specialist keepers for the first two Tests.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 5 फरबरी से शुरू होने जा रहा है। टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जॉनी बेयरस्टो, सैम कुर्रन और मार्क वुड को आराम दिया है, जिसपर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है चयनकर्ताओं ने पहले दो मैचों के लिए जॉनी बेयरस्टो को विश्राम देने का निर्णय करके गलती की है। तो वही इसपर अब जॉनी बेयरस्टो ने बड़ा बयान दिया है। इंग्लिश बैट्समैन बेयरस्टो ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर रहना जोखिम हो सकता है, लेकिन उन्होंने कहा कि ब्रेक लेने के लिए कोई और समय नहीं है और वह तरोताजा होकर बाकी दो मैचों में उम्दा प्रदर्शन करेंगे।
#INDvsENG #JonnyBairstow