Latest News of Shikhar Dhawan, वाराणसी। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, शिखर धवन पिछले हफ्ते वाराणसी यात्रा पर आए थे। इस दौरान उन्होंने गंगा में नौका विहार किया था और विदेशी पक्षियों को दाना खिलाया था। विदेशी पक्षियों को दाना खिलाते हुए तस्वीर वायरल होने के बाद बुधवार (27 जनवरी) को वाराणसी की अदालत में शिखर धवन के खिलाफ परिवाद दाखिल किया गया है। दाखिल परिवाद विचारण के योग्य है या नहीं, इस पर सुनवाई के लिए अदालत ने छह फरवरी की तारीख तय की है।