नई दिल्ली। दिल्ली के काफी वरिष्ठ डॉक्टर केके अग्रवाल का एक वीडियो बुधवार को सामने आया था। जिसमें उनकी पत्नी उनको इस बात के लिए डांट रही हैं कि मुझे बिना बताए कोरोना वायरस का टीका क्यों लगवाया। डॉक्टर अग्रवा का ये वीडियो रातोंरात वायरल हो गया और हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है। डॉ केके अग्रवाल ने वीडियो वायरल होने के बाद अब ट्वीट करते हुए लोगों से खास अपील की है।