झूठे अपहरण की कहानी का पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश
#jhuthe apharan ki #Kahani #police ne kiya #pardafash
सुलतानपुर जिले की थाना लम्भुआ पुलिस और स्वाट टीम द्वारा अपनी प्रेमिका के पिता और भाई को अपहरण केस में फंसाने के लिए किए गए झूठे अपहरण के खेल का पर्दाफाश करते हुए साजिशकर्ता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने गिरफ्तार किये गए व्यक्ति के कब्जे से 2 मोबाइल सेट बरामद किया है । इस बात की जानकारी एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने मीडिया को दी ।घटनाक्रम के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के नेवादानूपुर निवासी जितेन्द्र कुमार जो मूल रुप से थाना-पीपरपुर,जनपद-अमेठी का रहने वाला है। कई वर्षों से अपनी नानी के यहां थाना लम्भुआ क्षेत्र के ग्राम-नेवादानूपुर,थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर में रहता था। इसी दौरान जितेन्द्र कुमार वाराणसी से संगीत की शिक्षा लेकर एक संगीत मण्डली बनाया ,जिसमें वह गायन का कार्य भी करता था ।