Ajinkya Rahane explains Why Washington Sundar got chance instead of Kuldeep yadav?| Oneindia Sports

Views 43

Chinaman Kuldeep Yadav was one such player in the Indian camp who didn’t feature in any of the Test matches against Australia. He was fit and could have got the chance to play in the final game in Brisbane when both the frontline spinners, Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja, were out of injuries. However, Washington Sundar was handed the debut cap and Kuldeep, who had claimed a five-for in 2018-19 tour, was benched yet again. Recently Ajinkya Rahane, who led India to a historic series win in the absence of Virat Kohli, revealed why Sundar was chosen ahead of Kuldeep.

ब्रिसबेन टेस्ट मैच से पहले भारत के पास सबसे बड़ी चुनौती प्लेयिंग इलेवन की थी. खिलाड़ी चोटिल थे. और मैनेजमेंट के पास सबसे बड़ी समस्या थी कि वो कैसे भी करके 11 खिलाड़ियों की टीम बनाकर मैदान पर भेजें. इस दौरान कुछ बड़े फैसले भी लिए गए. जिसमें खबर ये थी कि गाबा टेस्ट में कुलदीप यादव को खिलाया जाएगा. पर टीम इंडिया ने वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया. इस फैसले पर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने आपत्ति जताई थी. कुछ का कहना था कि आर अश्विन की जगह मुख्य स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को लेना चाहिए. और जडेजा की जगह एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज के साथ जाना चाहिए. पर ऐसा कुछ नहीं हुआ. जडेजा की जगह मयंक अग्रवाल खेले. और अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को लिया गया. और कुलदीप यादव को तरजीह नहीं दी गयी. अब इस फैसले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

#KuldeepYadav #WashingtonSundar #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS