Mira Rajput recently escaped the city life to go on a vacation with her hubby and Bollywood actor, Shahid Kapoor. Apart from making us miss our holidays, Mira has been giving us major vacation fashion goals from her getaway. One of her black-and-white dress from the holiday pictures has caught our eye, and it is steal-worthy. The outfit is from designer Masaba Gupta’s label House of Masaba.
बॉलीवुड ऐक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत कपूर भले ही बॉलिवुड इंडस्ट्री से न होकर एक आउटसाइडर हों मीरा का फैशन सेंस, ऐटिट्यूड और ड्रेसिंग स्टाइल किसी भी बॉलिवुड सिलेब्रिटी से कम नहीं है और वो अक्सर इस बात को साबित भी करती नजर आती हैं।मीरा के लुक की बी-टाउन में भी खूब चर्चा होती है।सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल भी होती हैं. हाल ही में उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की ड्रेस में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की. ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में मीरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
#MiraRajput #masabagupta #goa