बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जैकी श्रॉफ (Jacky Shroff) की बेटी और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ भी जुड़ी रहती हैं. कृष्णा श्रॉफ भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन अपने स्टाइल और लुक्स को लेकर वह चर्चा में आ जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी मम्मी आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) के साथ फोटो और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वह पूल किनारे समय बिताती हुई दिखाई दे रही हैं.
Krishna Shroff, the daughter of Bollywood's famous actor Jacky Shroff and sister of Tiger Shroff, remains active on social media. She is often associated with fans by sharing her photos and videos. Krishna Shroff may be away from films, but she comes into the discussion about her style and looks. Recently she has shared photos and videos with her mother Ayesha Shroff, in which she is seen spending time at the poolside.
#Krishnashroff #Tigershroff