Rohit Sharma and the entire Indian cricket team, as well as the England cricket team, are currently in the bio-bubble quarantine ahead of the four-Test series beginning on February 5. The Indian cricket team arrived in Chennai on January 27 and will end their three-day quarantine on January 30 as they begin preparations.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहे हैं। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी 27 जनवरी को चेन्नई पहुंच गए थे और अब अपना एक हफ्ते का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद जो रूट समेत इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ी भी चेन्नई पहुंच चुके हैं। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी अपने फैमिली के साथ चेन्नई पहुंचे हैं
#RohitSharma #RitikaSajdeh #INDvsENG