England opening batsman Rory Burns on Thursday said that India pacer Jasprit Bumrah is a hard bowler to plan against, looking at the angle he bowls with.India and England are set to lock horns in four Tests, three ODIs, and five T20Is. The first two games of the 4-game series will be played in Chennai before the cricketers move to Ahmedabad for the third and fourth Test.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों ही टीमें चेन्नई पहुंच चुकी हैं और अगले एक हफ्ते तक क्वारंटाइन में रहेंगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैच मिस करने वाले भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है, जबकि हार्दिक पांड्या को भी टीम में शामिल किया गया है। भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजर्मी पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर लौटी है। वहीं, इंग्लैंड श्रीलंका को 2-0 से हराकर भारत पहुंची है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने माना है कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ प्लानिंग करना काफी मुश्किल काम है।
#IndvsEng #TestSeries #TeamIndia