बार बार प्यास लगने का क्या कारण है | Baar Baar Pyaas Lagne Ki Asali Vajah | Boldsky

Boldsky 2021-01-29

Views 46

Water makes our life balanced but if its quantity becomes unbalanced in the body, it can create a crisis for life. The inner system of the body keeps conveying the need of water according to its thirst. However, many times some people feel excessively thirsty or they start drinking excessively and frequently water. In fact, this much-desired condition of feeling more thirsty may be a sign of serious illness.Many medical research suggests that an average of 2 to 3 liters of drinking water per day is sufficient for a healthy person. This quantity of water requirement may decrease or increase under certain conditions. When our body exerts more or we are at a higher place or during extreme heat we feel the need for more water than usual. But sometimes in certain diseases, people repeatedly feel thirsty or start drinking excess water again. It is important to understand why you feel extremely thirsty and which diseases are a sign of it.

पानी हमारे जीवन को संतुलित बनाता है लेकिन अगर इसकी मात्रा शरीर में असंतुलित हो जाए, तो यह जीवन के लिए संकट पैदा कर सकता है। शरीर का भीतरी तंत्र अपने हिसाब से पानी की जरूरत का संदेशा प्यास के एहसास के जरिए देता रहता है। हालांकि, कई बार कुछ लोगों को जरूरत से ज्यादा प्यास लगती है या फिर वे आवश्यकता से अधिक और बार-बार पानी पीने लगते हैं। दरअसल, अधिक प्यास लगने की यह चाही-अनचाही स्थिति गंभीर बीमारी का संकेत हो सकती है।कई मेडिकल शोध बताते हैं कि एक सेहतमंद इंसान के लिए रोजाना औसत 2 से 3 लीटर पेयजल पर्याप्त है। किसी विशेष स्थितियों में पानी के जरूरत की यह मात्रा घट या बढ़ सकती है। जब हमारा शरीर ज्यादा श्रम करता है या फिर हम किसी ऊंचे स्थान पर होते हैं या अत्यधिक गर्मी के दौरान हमें सामान्य से ज्यादा पानी की जरूरत महसूस होती है। लेकिन कई बार कुछ खास तरह की बीमारियों में लोगों को बार-बार प्यास लगती है या फिर से जरूरत से ज्यादा पानी पीने लगते हैं। यह समझना जरूरी है कि आखिर अत्यधिक प्यास लगती क्यों है और यह कौन सी बीमारियों का संकेत है ।

#BaarBaarPyaasLagneKiAsaliVajahKyaHai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS