The Jharkhand High Court has not granted bail to former Bihar Chief Minister and RJD Supremo Lalu Prasad Yadav once again. During the hearing on Lalu Yadav's bail, the CBI sought time from the court. After this, the court has directed the CBI to file a reply before 5 February. Now the next hearing will be on February 5.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर से झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत नहीं दी है. लालू यादव की जमानत पर सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत से वक़्त मांगा. इसके बाद कोर्ट ने 5 फरवरी से पहले सीबीआई को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. अब अगली सुनवाई पांच फरवरी को होगी।
#LaluYadav #JharkhandHC