राममंदिर निर्माण में बीजेपी संयोजक ने दिए सवा करोड़ रूपए दान, चंपतराय ने की प्रशंसा

Patrika 2021-01-29

Views 1

राममंदिर निर्माण में बीजेपी संयोजक ने दिए सवा करोड़ रूपए दान, चंपतराय ने की प्रशंसा
#Ram mandir nirman #Sanjoyak #1.25 crore ka daan #Champat rai ki prasasan
अमेठी: राममंदिर निर्माण के लिए बीजेपी के लोकसभा संयोजक एवं प्रतिष्ठित व्यापारी राजेश अग्रहरि ने राममंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय को सवा करोड़ रूपए दान का एक चेक सौंपा। इस मौके पर राममंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बीते दिनों छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राममंदिर के नाम पर फर्जी ढंग से दान जमा कर रही महिला के विरूद्ध कार्यवाही पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रशंसा की, कहा मुख्यमंत्री बघेल की जो चिंता है वो जाएज है सही है। प्रशासन ने अच्छा काम किया है मुझे खुशी है।मीडिया से बात करते हुए चंपत राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक घटना हो गई है, वो पकड़ा गया है प्रशासन ने बहुत त्वरित कार्यवाही की है और हमारे कार्यकर्ताओ ने भी बहुत त्वरित कार्यवाही की है। मुख्यमंत्री बघेल की जो चिंता है वो जाएज है सही है। प्रशासन ने अच्छा काम किया है मुझे खुशी है। मैं समाज के बंधुओ से हाथ जोड़कर निवेदन करूंगा के भगवान राम के इस काम में ऐसा गलत काम ना करें। उन्होंने आगे कहा कि सारे भारत वर्ष में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद और इन दोनों संस्थाओ के साथ सम विचारी भारतवर्ष के लगभग 35 से 36 क्षेत्रों में काम करते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS