1 से 13 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
ऑनलाइन आवेदन की गलतियां हो सकेंगी ठीक
15 मई से 15 जून के मध्य संभव है बोर्ड परीक्षा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2021 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी आवेदन पत्रों में ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे। इस संबंध में बोर्ड की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में रही गलतियों को ठीक करवाने के लिए छात्र 1 से 13 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इस अवधि के दौरान आवेदन निशुल्क किए जा सकेंगे।