मामूली विवाद में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत, ग्रामीणों ने कोतवाली का किया घेराव

Bulletin 2021-01-30

Views 5

यूपी के हाथरस जिले में दो दिन पूर्व दो पक्षों मे हुए मामूली विवाद में एक व्यक्ति को जान से मारने की नीयत से घायल कर दिया गया था,जिसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया,लेकिन हालत बिगड़ती देख दो दिन पहले परिजनों द्वारा घायल व्यक्ति को आगरा के प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान आगरा के प्राईवेट अस्पताल में भर्ती व्यक्ति की मौत हो गई,वंही गुस्साएं परिजनों व ग्रामीणों द्वारा व्यक्ति की मौत के बाद शव को रखकर कोतवाली हसायन का घेराव किया गया,वही परिजनों ने कोतवाली प्रभारी पर आरोप लगाया कि दो दिन पहले आरोपियों ने पुलिस के सामने व्यक्ति के साथ मारपीट की,साथ ही परिजनों का कहना है कि पुलिस और आरोपियों की मिली भगत के चलते व्यक्ति के साथ मारपीट की गई,परिजनों व ग्रामीणों द्वारा कोतवाली हसायन के घेराव करने की सूचना पर तीन थानों की फोर्स भी मौके पर हसायन कोतवाली पहुंच गई,वंही उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी भी मौके पर हसायन कोतवाली पहुंच गये। उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS