बाँदा पुलिस को आज बड़ी सफलता, कार चालाक का अपहरण कर लूट व हत्या की सनसनी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । एक साल पहले इन आरोपियों ने एक कार चालक को रास्ते से अगवा कर उसके साथ लूट करके उसकी हत्या कर दी थी, लगभग एक साल बाद आज बाँदा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा ।
मामला बाँदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहाँ पर आज से एक साल पहले सन 2019 में एक कार चालक का अपहरण कर उसकी हत्या को अंजाम दिया गया था जिसपर पुलिस हत्यारो को तलाशने में जुट तह, पर एक साल बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने अपहरण व लूट कर हत्या करने वाले तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । इस खुलासे के बारे में बाँदा के अपर पुलिस अधीछक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया की एक साल पहले सन 2019 में इलाहबाद के बहेरिया का निवासी योगेंद्र कार से सवारी छोड़ने महोबा गया था तभी वापसी में वह बाँदा पहुँचा, वह वापसी का रास्ता भटक गया था, तभी उसने बाँदा शहर के क्योटरा चौराहे में विपिन तिवारी नमक युवक से रास्ता पूछा तो उसने बताया की बबेरू से होते हुए प्रयागराज का सफर तय तय सकते हैं । इसके बाद विपिन तिवारी और संजय दुबे, कार चालक के साथ फफूदी कार चालक को लेकर बबेरू कसबे से सिमौनी गाँव होते हुए तिंदवारी कसबे के फफूदी गाँव गए जहाँ उनको तीसरा साथी शीलू मिला । इसके बाद इन तीनों ने शराब पी तथा कार चालक को भी पिलाई, फिर ये तीनो फतेहपुर जिले के बेंदाघाट पहुँचे कर चालक का गला घोटकर उसको बेंदाघाट पुलिया पर फेक दिया और कार लेकर वहाँ से फरार हो गया तभी रास्ते में कार अनियंत्रित होकर पलट गयिओ जिसपर ये तीनो कार छोड़कर फरार हो गए । कार चालक के परिजनों ने प्रयागराज के बहेरिया में मुक़दमा दर्ज कराया था, इसके बाद ये विवेचना बाँदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमौनी चौकी प्रभारी को मिली । कार मालिक ने कार को छतिग्रस्त हालत से उठवाकर कबाड़ में बेच दिया था जिससे हत्यारो का कोई सुराग नहीं मिल पाया था । चौकी इंचार्ज सिमौनी राधामोहन द्विवेदी ने घटना की जाँच-पड़ताल करते हुए कड़ी मेहनत कर तीनों का पता कर उनको गिरफ्तार किया है ।