इजराइली दूतावास के पास बम ब्लास्ट के बाद नोएडा में हाई-अलर्ट

Patrika 2021-01-30

Views 29

इजराइली दूतावास के पास बम ब्लास्ट के बाद नोएडा में हाई-अलर्ट
#noidanews #noidapolice #highalert mod par
राजधानी दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास बम धमाके के बाद गौतम बुध्द नगर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस की बाजार, सार्वजनिक स्थान और मॉल-होटल के अलावा बार्डर पर भी विशेष नजर है। वाहनों की जांच भी की जा रही है। जगह जगह सड़को पर चैकिंग अभियान चलाया और हर बाइक, कार, बस को रोककर बड़े ही सतर्कता से चैकिंग करते नजर आ रहे है।तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दिल्ली से सटे नोएडा के हर बॉर्डर, मॉल, पॉश इलाके और सड़कों पर वाहनों की पुलिस सघन चैकिंग करती नजर आ रही है। इस चैकिंग अभियान में नोएडा के सभी भीड़भाड़ वाली इलाके, बाजार,माल्स और बॉर्डर एंटी बम स्क्वाइड, स्थानीय पुलिस और एलआईयू टीम ने भाग लेकर सतर्कता से चैकिंग कर रही है। जीआइपी, बॉटेनिकल और सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन सहित कई स्थानों पर टीमों ने सघन चेकिंग की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS