Kissa Puran: Shri Ram के नाम का असली मतलब | Shri Ram Ke Naam Ka Arth Kya Hai | Boldsky

Boldsky 2021-01-30

Views 198

Rama means 'light'. Rama is at the root of words like Kiran and Abha (Kanti). 'Ra' means Abha (Kanti) and 'M' means me, mine and myself. Rama means light within me, light in my heart. Surely 'Rama' is the name of God, who had appeared on this earth in 7560 BC i.e. 9500 years ago.twice can say a big mystery or logic behind saying "Ram Ram", because it has been going on since the beginning of time. It is said that in Hindi vocabulary " Su is the twenty-seventh word, 'aa' is the second and 'm' is the twenty-fifth word. In such a situation, when you sum these three digits (27 + 2 + 25 = 54), that is to say "Ram" once means that the sum is 54, but when you say 'Ram' twice, its total The sum is 108. In Kissa Puran Know Shri Ram Ke Naam Ka Arth Kya Hai .

राम का अर्थ है ‘प्रकाश’। किरण एवं आभा (कांति) जैसे शब्दों के मूल में राम है। ‘रा’ का अर्थ है आभा (कांति) और ‘म’ का अर्थ है मैं, मेरा और मैं स्वयं। राम का अर्थ है मेरे भीतर प्रकाश, मेरे ह्रदय में प्रकाश। निश्चय ही ‘राम’ ईश्वर का नाम है, जो इस धरती पर 7560 ईसा पूर्व अर्थात 9500 वर्ष पूर्व अवतरित हुए थे। दो बार “राम राम" बोलने के पीछे एक बड़ा रहस्य कह सकते हैं। क्योंकि यह आदि काल से ही चला आ रहा है। बताया जाता है कि हिन्दी की शब्दावली में ‘र' सत्ताइसवां शब्द है, ‘आ’ की मात्रा दूसरा और ‘म' पच्चीसवां शब्द है। ऐसे में जब आप इन तीनों अंको का योग करें तो ( 27 + 2 + 25 = 54), अर्थात एक बार “राम” कहने का मतलब है कि इसका योग 54 हुआ, लेकिन जब आप दो बार ‘राम’ कहते हैं तो इसका कुल योग 108 होता है। किस्सा पुराण में जानें श्रीराम के नाम का अर्थ क्या है ।

#ShriRamKeNaamKaArthKyaHai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS