दारोगा द्वारा अवैध वसूली करने का मामला आया सामने
#daroga dwara #Avaidh vasooli ka #mamla aaya samne
गाजीपुर में दारोगा द्वारा लोगों को परेशान कर अवैध वसूली करने का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल आडियो करीमुद्दीनपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल का बताया जा रहा है। फिलहाल एसआई योगेंद्र पाल का दूसरे जनपद में तबादला हो चुका है। लेकिन दारोगा को रिलिव नहीं किया गया था। आडियो वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी न हो सके इस लिए दारोगा को कल ही दूसरे जनपद के लिए रवाना कर दिया गया।