करीब एक सप्ताह से मौसम के तेवर लगातार सर्द बने हुए हैं। सुबह से कोहरा छाया रहा और गलन बढ़ने से लोगों का हाल बेहाल रहा। न्यूनतम तापमान में दो अंकों की गिरावट से न्यूनतम पारा चार डिग्री पर पहुंच गया, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री और अधिकतम तापमान दो डिग्री नीचे रहा।