जनवरी के आखिरी दिन सर्दी में बढा तापमान, तोड़ दिया 38 साल का रिकार्ड

Patrika 2021-01-31

Views 14

आज 31 जनवरी को मेरठ के तापमान में 2 डिग्री की बढोत्तरी हुई। दो डिग्री के तापमान में वृद्धि होने से मेरठ का तापमान आज 7 डिग्री तक पहुंच गया है। जबकि पिछले 5 दिनों से तापमान लगातार 5 डिग्री से नीचे बना हुआ था।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog

बता दे कि इस बार जनवरी में सर्दी ने 38 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसका कारण पिछले दो माह में अब तक 20 बार पश्चिमी विक्षोभ का बनना है। कड़ाके की ठंड का असर अभी 4 फरवरी तक और तेज रहेगा। शीतलहर तेज होने के साथ घना कोहरा छाएगा।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एन सुभाष के अनुसार पिछले वर्षों में पूरे सर्दी सीजन में 8 से 10 बार ही पश्चिमी विक्षोभ बना। लेकिन इस बार लगातार नए विक्षोभ बनने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बार सर्दी के साथ कोहरा ज्यादा रहा है, तो शीतलहर का असर भी लगातार बना है। फरवरी आने को तैयार है और अभी कोहरा व शीतलहर का असर कम होता नहीं दिख रहा है। 31 जनवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। जिसके चलते चार फरवरी तक कोहरा और शीतलहर रहेगी। एक फरवरी से दिन में थोड़ी राहत मिल सकती है।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast

जनवरी में ये रही सबसे सर्द रात
तारीख न्यूनतम
1 3
14 2.8
26 4.2
27 2.4
29 3.1
#Cold #Temprature #Meerut

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS