The tourism sector in Kashmir witnessed major setbacks for the last two years due to the lockdown in the valley after the removal of Article 370 in 2019 and in 2020 due to the Covid-19 pandemic. However, the beginning of this year looks promising for the Kashmir tourism industry as many tourists flocked to the valley in large numbers to witness snowfall.
पहाड़ों पर हाड़ कंपाने वाली ठंड जारी है। श्रीनगर से भी कंपकंपा देने वाली खबर आ रही है. आज श्रीनगर में पारा गोता लगाकर माइनस 3 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं दूसरी तरफ सैलानी इस खूबसूरत समय को भुना रहे हैं।जी हां सर्दियों के मौसम में घूमने-फिरने का मजा ही अलग है. अगर आप सर्दियों में श्रीनगर घूमने का जा रहे हैं,तो कश्मीर के दिल में बसे श्रीनगर से खूबसूरत दूसरी जगह कोई हो ही नहीं सकती. सैलानी यहां खूबसूरत वादियों को देखने पहुंच रहे हैं। यहां का मौसम और ये हसीन वादियां ट्यूरिस्ट्स को लुभा रही है। लगातार हो रही बर्फबारी सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।
#JammuandKashmir #Snowfall #KashmirNews #Srinagar