भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को आज अपोलो अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस महीने में उनकी दूसरी एंजियोप्लास्टी हुई है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी तबीयत अब एकदम ठीक है। 27 जनवरी को सौरव गांगुली की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Indian cricket board chief Sourav Ganguly was discharged from hospital on Sunday morning, three days after he underwent a fresh round of angioplasty to clear clogged coronary arteries, officials said. The 48-year-old cricket legend was hospitalised on Wednesday for the second time in a month due to his cardiac condition.
#SouravGanguly #ApolloHospital #SouravGangulyDischarge